Education

विजन एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर के विजन एकेडमी में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता "प्रतिस्पर्धा 2023"का भव्य शुभारंभ हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य डाक्टर रेखा मलैया ने मशाल जलाकर स्कूल हेड ब्वॉय प्रिंस गुप्ता और हेड गर्ल अदिति गुप्ता को देने के बाद प्रधानाचार्य के चारों हाउस क्रमशः रेड, ब्लू,ग्रीन और येलो हाउस द्वारा आयोजित मार्चपास्ट की सलामी ली। जिसमें सभी हाउस के लीडर क्रमशः श्वेता मिश्रा, शशि यादव,पंकज पटेल और प्रभाकर ने मार्च पास्ट में अपने हाउस के बच्चो का सहयोग किया। सलामी परेड के बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा मलैया ने बच्चो को अनुशासित रहकर धैर्य के साथ अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।आयोजित खेलों को प्री-  प्राइमरी,प्राइमरी और जूनियर तीन वर्गों में बांटा गया है।खेल कूद के प्रथम दिवस में आज प्री प्राइमरी वर्ग में रेडी टू स्कूल, फील द वाटर,जबकि प्राइमरी और जूनियर वर्ग में गर्ल्स और ब्वॉयज का अलग अलग 100 एवम् 200 मीटर दौड़ ,लंबी कूद,ऊंची कूद और शॉर्ट पुट हुआ ,जिसमे बच्चो ने अपने हाउस को अधिक से अधिक मेडल दिलाने के लिए जी जान लगा दिया।प्रथम दिवस के खेल में आज सबसे ज्यादा मेडल ग्रीन और ब्लू हाउस ने अपने नाम किया।  निर्णायक मंडल में शामिल  शिक्षकों ने भी बच्चो को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर दिया,जबकि अन्य शिक्षकों ने भी बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त